खबर
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से गुस्साए अखिलेश यादव ने झांसी – ललितपुर के सपा जिलाध्यक्ष हटाए
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन तक करवा पाने में नाकाम रहे जिलाध्यक्षों पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाज गिराई है। उनके निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 11 जिलों को अध्यक्ष तो तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इनमे झांसी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप और ललितपुर के जिलाध्यक्ष तिलक यादव भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के चित्रकूट,झांसी और ललितपुर में भाजपा निर्विरोध अध्यक्ष बनाने में कामयाब हो गई और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नामांकन तक दाखिल नहीं कर सके। इसके बाद पार्टी ने आगरा, मऊ, बलरामपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद और झांसी, ललितपुर, श्रावस्ती, भदोही,गोंडा, गौतमबुद्ध नगर जिलों के अध्यक्षों को हटाया है.