घायल पीड़ित ने हमलावर के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की मांग की
महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिंगेपुर बीते दिनों में हुए हमले में घायल पीड़ित ने एसपी से हमलावरों के खिलाफ अपराधिक धाराएं बढ़ाने की मांग की है। सिंगेपुर निवासी अरविंद सिंह पुत्र कुंडला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते दिनों 24 दिसंबर की दोपहर 1:00 बजे वह अपने घर पर था तभी लगभग एक दर्जन हमलावरों ने उस पर हमला बोल दिया। जिसमें वह और उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने तीन मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने लूटपाट भी की।
पीड़ित ने बताया कि महरौनी पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है जबकी घटना, प्राणघातक हमला और लूटपाट की थी। इस घटना में उसकी पत्नी के हाथ में दो फैक्चर आए हैं और सिर में तीन टांके आए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से धाराओं में बढ़ोतरी की मांग की की है।