गरौठा झांसी: आज बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामप्रकाश राजपूत के नेतृत्व में गरौठा के समस्त अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि महोबा के अधिवक्ता मुकेश पाठक एवं मेरठ के अधिवक्ता ओमकार तोमर ने माफियाओं के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली है जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता विरोध दिवस मना रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से समस्त अधिवक्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
समस्त अधिवक्ता माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही चाहते हैं और कार्यवाही ना होने पर उनकी निंदा व विरोध करते हैं। इसके साथ ही गरौठा के समस्त अधिवक्ताओं ने सड़कों पर उतर कर माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही ना होने पर जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान अयोध्या प्रसाद, रामचरन कुशवाहा, मुकेश कुमार गुप्ता, सूरज सिंह यादव, अशोक तिवारी,अयूब सिद्दीकी, राजेश सिंह परिहार,राघवेन्द्र दुवेदी, विनोद खरे, अवधेश सिंह परिहार,दीपेंद्र परिहार,संजय गुप्ता,बिपिन दुवे,विनय शर्मा, अख्तर खान, रवि यादव सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।