खबरबुंदेली

मड़ावरा: एक हफ्ता पूर्व लापता हुई लड़की, सौजना पुलिस ने की बरामद

परिवारिकजनों द्वारा गांव के ही कुछ दबंगों पर लगाए थे अपहरण करने के आरोप

लड़की के बयानों के आधार पर पुलिस ने कराया डॉक्टरी परीक्षण

थाना सौजना के टीकरा गांव का मामला, पुलिस तफ़्तीश में जुटी

मड़ावरा (ललितपुर)| थाना सौजना अंतर्गत ग्राम टीकरा निवासिनी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक ललितपुर प्रमोद कुमार को एक शिकायती पत्र सौंपकर नाबालिक बच्ची को बहला-फुसलाकर गांव के ही कुछ लोगों पर अपहरण करने के संगीन आरोप लगाए थे। थाना सौजना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अपहृत बच्ची को बीते सोमवार के दिन बरामद किया और बयानों के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया गया। वहीं बच्ची और पारिवारिकजनों ने जिन लोगों पर अपहरण करने के आरोप लगाए थे, उनकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस ने दबिश देना एवं आवश्यक जांच कार्यवाही प्रारम्भ कर दी।
जानकारी के अनुशार बिगत एक हफ्ता पूर्व ग्राम टीकरा थाना सौजना निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक ललितपुर प्रमोद कुमार को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि गांव के ही श्यामसुंदर यादव उर्फ गुड्डू पुत्र सुखसिंह, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र हरीसिंह षणयंत्र पूर्वक उसकी नाबालिग 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए। पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरतापूर्वक लिया गया और तत्काल थाना प्रभारी सौजना सत्यप्रकाश शर्मा ने पुलिस टीम के साथ नामजद आरोपियों के व उनके सम्बन्धियों के घर पर दबिश देना शुरू क़िया। वहीं गायब हुई लड़की के परिवारिकजनों ने गांव के दो नामजद आरोपियों के बिरुद्ध तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा बताया गया कि आरोपित काफी आपराधिक व दबंग प्रवित्ति के लोग हैं। जो घर पर आकर शिकायत बापिस लेने की जिद कर रहे, उक्त लोगों व उनके कुछ सम्बन्धियों से उन्हें जान-माल का खतरा बना हुआ है।
मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक रामकृपाल सिंह ने बताया कि गायब हुई लड़की को थाना क्षेत्र के गौना तिराहा से बरामद किया गया। पीड़िता के बयान और परिवारिकजनों की शिकायत के आधार पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में महिला सिपाहियों की मौजूदगी में लड़की का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल दो नामजद आयोपियों के बिरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

✍️रामकुमार पटेल

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button