वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित हुई बुंदेलखंड की ये नगर पंचायत अध्यक्ष
बुंदेलखंड और ललितपुर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जिले की तालबेहट नगर पंचायत की अध्यक्ष मुक्ता सोनी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में ऑक्सीटी ग्रुप के तत्वावधान में ‘वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड 2019’ का आयोजन किया गया।
जिसमें देश एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान मुख्य-अतिथि झारखंड एवं असम के पूर्व राज्यपाल मा. श्री सैयद सिब्ते रज़ी द्वारा प्रदान किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. स्वराज विद्वान् ( सदस्य नेशनल कमीशन, अनुसूचित आयोग,भारत सरकार) ,सुश्री इरा सिंघल, डिप्टी कमिश्नर, उत्तर दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन आदि उपस्थित रहे। सम्मानित महिलाओं की श्रृंखला में तालबेहट नगर पंचायत की अध्यक्ष मुक्ता सोनी को भी स्थान मिला।
नवाचारों के लिए जानी जाती है तालबेहट नगर पंचायत – मुक्ता सोनी लम्बे समय से यहां अध्यक्ष हैं और उनके कार्यकाल में नगर में कई नए प्रयोग हुए जिन्हे राष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहना मिली है। इस सम्मान के बाद उन्होंने कहा कि
” मैं ऑक्सीटी एवं आरोग्यधाम ग्रुप की हृदय से आभारी हूँ। सम्मान हमें अपने द्वारा किये जा रहे कार्यों को और बेहतर ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित करता है। ऐसे पुरस्कार हमें हमारे कार्यभार को बढ़ाकर और अधिक कर्तव्यनिष्ठ बनाते हैं। ”