भारत ने एशिया कप 2022 के लिए टीम घोषित कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है.जिसमें विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं.लेकिन एशिया कप शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है. और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए हैं. 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान से है. वहीँ बुमराह पीठ की चोट से परेशान होने की वजह से एशिया कप से बहार हो गए हैं, जिसने सेलेक्टर्स को टेंशन दे दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट में बताया है कि भारतीय सेलेक्टर्स टी20 विश्व कप के कारण बुमराह को लेकर किसी भी तरह का खतरा नहीं लेना चाहते और इसी कारण उन्हें इस टूर्नामेंट में नहीं चुना जाएगा उनकी चोट और गंभीर हो सकती है जसप्रीत बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर वन तेज गेंदबाज हैं. जून-जुलाई में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड का दौरा किया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज के दौरान ही जसप्रीत बुमराह को कमर के दर्द की समस्या हुई
. इसके बाद जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था हालांकि माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की चोट एशिया कप तक ठीक हो जाएगी और एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह का चयन तय माना जा रहा था. अब हो सकता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के जरिए ही जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो. जसप्रीत बुमराह का ठीक होना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है,,वहीँ जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह, की वापसी हुई हैं जहां तक बुमराह की बात है, तो उन्हें बीसीसीआई के स्टैंडर्ड प्रोसिजर के तहत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाना होगा और अपनी चोट की जांच के साथ ही रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. वहां से फिटनेस पाने के बाद ही उन्हें अगले महीने होने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में चुना जाएगा,अगर बुमराह तब तक ठीक नहीं होते तो भारतीय टीम की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी