ग्राम बारी के ग्रामीणों ने छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के कार्यालय में पहुंचकर ग्राम में विद्युत की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए आवेदन दिया था साथ में सटई रोड पर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में जाकर भी आवेदन दिया था जिस पर छतरपुर विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर ग्रामीणों एवं किसानों के हित मे तुरंत ही विद्युत की समस्या को दूर करने के लिए आज विधुत विभाग के माध्यम से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर पहुंचाया, जिसे ग्राम बारी के आम कुआं पर यह ट्रांसफार्मर लगवाए गया अब किसानों को खेती करने में विधुत की समस्या से निजात मिलेगी जिस पर ग्रामीणों ने छतरपुर विधायक एवं विद्युत विभाग का आभार जताया, ट्रांसफार्मर पहुंचने पर मौके पर मौजूद थे करन सिंह,चतुर सिंह, मातादीन पटेल, सरमन पटेल, जमुना पटेल,पिंकू महाराज,कपिल तिवारी, राजा पाठक,परम लाल अहिरवार, प्रेम शंकर शुक्ला, महेंद्र सिंह, गोरी कुशवाहा, श्यामलाल राठौर, सेवाराम पटेल, राकेश तिवारी रमेश पटेल, छोटू नेता सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।