सागर: तेल टेंकर ने बाइक को रौंदा, भाई-बहिन समेत मासूम भांजी की मौत
सागर के केंट थाना अंतर्गत गढ़पहरा के पास फोरलेन हाइवे पर तेज रफ्तार टेंकर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में तीन माह की मासूम और महिला सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथे व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना के बाद मौके से टेंकर लेकर भागे ड्राइवर को सिविल लाइन और सुरखी पुलिस ने चितौरा टोल नाके से जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फोरलेन हाइवे पर रानीपुरा और गढ़पहरा के जोड़ पर स्थित चकिया नाले पर सागर की ओर से आ रहे टेंकर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार चार लोग ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। बताया जाता है राहतगढ़ के नजदीक हसरई निवासी परिवार ललितपुर के गौना गांव से वापस लौट रहा था। बाइक पर सवार भाई हुकम अहिरवार, हेमराज और बहिन भागबाई के साथ उसकी तीन माह की मासूम बच्ची भी थी। जब वे हाइवे को पार कर चकिया नाले पर पहुंचे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। पहिए के नीचे आने से भागबाई, हेमराज और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हुकम अहिरवार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सौरभ कटारे की रिपोर्ट