खबरबुंदेली

छतरपुर: 15 मरीजों ने कोरोना से जीती जिंदगी की जंग

15 मरीजों ने कोरोना से जीती जिंदगी की जंग

➥ अब तक 443 व्यक्ति कोरोना से पा चुके हैं निजात
➥ स्वास्थ्य दल के समर्पण एवं कोरोना संक्रमितों की
इच्छाशक्ति के सामने नही टिक सका कोरोना

छतरपुर: जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग एवं सहायक अमले ने समर्पण, सेवा एवं दक्षता के माध्यम से कोरोना से 15 और व्यक्तियों को निजात दिलाने में सफलता प्राप्त की। अब तक 443 व्यक्ति कोरोना से मुक्ति प्राप्त कर चुके हैं। स्वस्थ हुए 15 व्यक्तियों मे से 1 महोबा रोड,11 राजनगर, एक नौगांव तथा 1-1 लवकुशनगर और बक्सवाहा स्थित कोविड केयर सेंटर से शामिल मरीजों को आज रिकवरी उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।
डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों ने स्वास्थ्य दल द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन सभी का कहना था कि स्वास्थ्य दल द्वारा उनकी समस्त ज़रूरतों का ध्यान रखने के साथ-साथ मनोबल बढ़ाने का काम भी किया गया।

✍️सुनील विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button