खबर

सात सूत्रीय मांगों का अब तक नहीं हुआ निराकरण, तो कर्मचारियों क्या किया

ललितपुर । सात सूत्रीय समस्याओं के निराकरण कराये जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारर्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले बांध रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। ज्ञापन के जरिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल को संबोधित एक ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि आउटसोर्स कर्मचारियों से 440 वोल्ट की चलती लाइनों व स्विच गियरों, 33 हजार वोल्ट की लाइनों व बेकरी पर कार्य कराया जाता है, जो कि घातक है। बताया कि मानदेय के रूप में जो भुगतान किया जा रहा है, उससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल है। आगे बताया कि सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों का अनुबंध 24 हजार रुपये, जबकि संविदा के माध्यम से 11 हजार रुपये दिया जा रहा है। बताया कि कार्पोरेशन की गलत कार्यप्रणाली एवं सुरक्षा उपकरण न होने के कारण अधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर कार्य कराने से प्रत्येक वर्ष 500 कर्मचारियों के साथ दुर्घटनायें होती हैं, जिनमें से अधिकांश की मृत्यु हो जाती है। संघ द्वारा अनेकों बार अवगत कराने पर भी कार्यवाही नहीं की गयी। बताया कि 15 नवम्बर को शक्ति भवन लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करने 16 व 17 नवम्बर को सार्वजनिक स्वैच्छिक अवकाश करने तथा इससे समाधान न होने की स्थिति में जिला मुख्यालयों पर बहिष्कार कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे आउट सोर्स कर्मचारियों को परिवार के फोटो सहित प्रमाणित ई-पहचान पत्र नहीं दिया गया, जिससे कर्मचारियों को उपचार कराने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही खण्ड के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित परिचय पत्र नहीं दिया गया। अनुबंध की शर्तों के अनुरूप सुरक्षा उपकरण नहीं दिये गये, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनायें बनी रहती है। पुराने ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते समय के.वाई.सी. नहीं करायी गयी, जिससे कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा पैसे का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। आउट सोर्स कर्मचारियों ने संघ के माध्यम से सात सूत्रीय समस्याओं को जल्द निस्तारित करने की मांग उठायी। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा, शब्बीर खान, राजेश सेन, गंगाराम, राजाबाबू, अमित, अजय राजा, अलीम खां, हरीश, छोटेलाल, कालूराम, अर्जुन, अजय, अजय राजपूत, रूप सिंह, सुनील राजपूत, वीरन, वीरेन्द्र, कैलाश, देशराज, कमलू, रामसेवक, भगवानदास, करन सिंह, सत्येन्द्र प्रताप, सुनील परिहार, अजरूद्दीन, संदीप विदुआ, महेश कुमार, बहादुर सिंह, अमर सिंह, अशोक सेन, दिनेश सेन, रामकुमार कुशवाहा, किशोरी कुशवाहा, कृष्णकांत, हरीशंकर कुशवाहा, बृजेश कुमार, रामदास निरंजन, संतोष कुमार, मनीष राय, रामपाल सिंह, भगत सिंह, अशोक सिंह, इकबाल खान, उमेद सिंह, महेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, वीरेन्द्र सिंह, नीरज परिहार, नारायण, वीरन, राघवेन्द्र, राजेन्द्र के अलावा अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button