खबर
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के दस अनसुनी बाते | 10 Amazing facts of Vijay Deverakonda | gajab bauchhar bauchhar
10 Amazing facts of Vijay Deverakonda | साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के दस अनसुनी बाते
- विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को हैदराबाद के ठुमन्नापेट शहर में हुआ था | आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय देवरकोंडा का असल नाम देवरकोंडा विजय साई है |
- अगर बात करें विजय देवरकोंडा के फादर और मदर की तो उनके फादर का नाम है गोवर्धन राव और उनकी मां का नाम है माधवी और उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम आनंद है |
- दोस्तों बात कीजिए विजय देवरकोंडा के एजुकेशन (vijay devarakonda education) की तो विजय देवरकोंडा ने दसवीं क्लास तक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की बाद में उन्होंने B tech की पढ़ाई कंप्लीट कर ली |
- दोस्तों कहीं लोग कहते कि विजय देवरकोंडा की गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना होगी लेकिन यह गलत है दोस्तों क्योंकि विजय देवरकोंडा बचपन से ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने की वजह से उनकी कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं बन पाई उन्हें यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही थी
- विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने की वजह से डिसिप्लिन सीखने को मिला और विजय देवरकोंडा ने यह भी बात कही है कि वह जब भी अपने घर वालों से बात करते थे तो अंग्रेजी में ही बात करते थे | विजय देवरकोंडा बोर्डिंग स्कूल में रहने की वजह से तेलुगु तक ठीक से बोल नहीं पाते थे |
- दोस्तों यह बातें विजय देवरकोंडा के कॉलेज के दिनों की जब विजय देवरकोंडा पढ़ाई को ठीक से कर नहीं रहते तब उनके घर वालों ने कहा कि तुम्हें पढ़ना है या नहीं यह हमारे पैसे वेस्ट करने हैं | अगर तुम्हें पढ़ना ही नहीं है तो अपना कॉलेज से नाम कटवा लो फिर विजय देवरकोंडा ने गुस्से में आकर अपने पापा से किया कि मुझे एक फॉरेन एक्टिंग स्कूल में दाखिला करवा दो |
- विजय देवरकोंडा ने एक्टिंग स्कूल में दाखिला करवाने की बात गुस्से में कही थी, लेकिन विजय के पापा ने इसे बहुत ही डीप में ले लिया फिर विजय के पापा ने विजय से कहा कि मेरे पास इतनी तो पैसे नहीं है कि मैं तुम्हें फॉरेन में एक्टिंग स्कूल में दाखिला करवा सकूं लेकिन हां मैं इतना जरूर कर सकता हूं कि तुम्हारा दाखिला हैदराबाद से किसी छोटे-मोटे एक्टिंग स्कूल में दाखिला करवा सकता हूं |
- विजय देवरकोंडा की पहली फिल्म (vijay devarakonda first movie) की बात करें तो उन्होंने अपना पहला कदम साल 2011 में आई नुवविला फिल्म से की थी, यह फिल्म ज्यादा हिट तो नहीं हो पाई लेकिन एवरेज कमाई कर पाई थी |फिर उन्होंने 2012 में एक फिल्म करी थी जहां पर उन्होंने एक छोटा सा ही किरदार निभाया था फिर उसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से 4 साल का गैप लिया |
- साल 2017 में विजय देवरकोंडा को पूरे भारत में पहचान मिली क्योंकि इस साल उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी | एक ही द्वारका और दूसरी दी अर्जुन रेड्डी दोस्तों द्वारका फिल्म से तो उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली लेकिन अर्जुन रेड्डी फिल्म से उन्हें पूरे भारत भर में पहचान मिली क्योंकि उनकी एक्टिंग स्किल को देखकर लोगों ने भी उन्हें खूब सराहा, और यह फिल्म भी काफी हिट साबित हुई इसी फिल्म का सीक्वल बना कर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह भी हिट हुई थी |
- विजय देवरकोंडा को अर्जुन रेड्डी फिल्म में सर्जन का और एक अल्कोहलिक का किरदार निभाने के लिए उन्हें पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर तेलुगू अवार्ड से भी नवाजा गया था |
- विजय देवरकोंडा का नाम 2015 से छह बार अवॉर्ड नोमिनट हुआ है, और उन्हें चार बार अवॉर्ड शो से नवाजा गया है |
- दोस्तों विजय देवरकोंडा ऐसे पहले साउथ के अभिनेता है जिन्हें अपना अवॉर्ड बेचकर उन पैसों को चैरिटी में दान कर दिया है | विजय देवरकोंडा का कहना है कि अर्जुन रेड्डी मूवी से मुझे में काफी ज्यादा प्यार मिला है, मैं चाहता हूं यह अवॉर्ड किसी जरूरतमंद के लिए काम आए |
- विजय देवरकोंडा को सबसे बड़ी पहचान अर्जुन रेड्डी मूवी से मिली थी लेकिन उनके बाद उनको एक फिल्म मिली थी जिसका नाम था गीता गोविंदम यह उनके करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई और इसने हिंदी वर्जन में भी काफी अच्छी कमाई करके विजय देवरकोंडा को पूरे भारत भर में पहचान दिलाई |
- दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गीता गोविंदम ने 130 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था लेकिन दोस्तो आपको जानकारी आश्चर्य होगा कि इस फिल्म का बजट महज 5 करोड़ का था |
- दोस्तों अगर हम साउथ के पापुलैरिटी की बात करें तो साउथ के पॉपुलर रजनीकांत और अल्लू अर्जुन के अलावा विजय देवरकोंडा का भी नाम आता है साल 2019 में गूगल की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सर्च करने वाले अभिनेता विजय देवरकोंडा ही थे |
- दोस्तों विजय देवरकोंडा को साल 2019 में फोर्ब्स 330 के लिस्ट में भी शामिल किया गया था |
- दोस्तों कॉफी विद करण शो में जब करण जौहर ने जानवी कपूर से पूछा कि आपको सबसे सेक्सी हीरो कौन लगता है तो उन्होंने सबसे पहला नाम विजय देवरकोंडा का नाम लिया था |
- दोस्तों आपको पता ही होगा कि विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का सीक्वल शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह थी लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अर्जुन रेड्डी का सीक्वल एक बार नहीं बल्कि 3 बार बनाया गया है तमिल में इसको दो बार बनाया गया है, एक फिल्म की आदित्य वर्मा और दूसरी थी वर्मा यह अर्जुन रेड्डी फिल्म का सीक्वल थी |
- दोस्तों जब अर्जुन रेड्डी फिल्म का सीक्वल बन रहा था यानी कि कबीर सिंह मूवी तब मेकर की पहली पसंद थी विजय देवरकोंडा थि लेकिन विजय ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और कहा कि मुझे सेम एक्टिंग नहीं करनी मुझे अपनी ऑडियंस को कुछ नया करके दिखाना है इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया था |
- दोस्तों विजय देवरकोंडा को rowdy बुलाना काफी पसंद है और वह अपने फैंस को और ऑडियंस को rowdy कहकर ही पुकारते हैं |
- दोस्तों अगर हम विजय देवरकोंडा की इनकम की बात करें तो उनके सबसे बड़ा इनकम का सोर्स है ब्रांड प्रमोशन आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय देवरकोंडा जोमैटो के ब्रांड एंबेसडर भी है |
- दोस्तों विजय देवरकोंडा के फैन सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े एक्टर भी है, पवन कल्याण भी विजय देवरकोंडा की तारीफ करते हैं वह कहते हैं कि विजय देवरकोंडा ने काफी कम समय में ऑडियंस का दिल जीत लिया है, और एक्टिंग काफी लाजवाब है |
- विजय देवरकोंडा ने एक्टिंग में अपने पांव जमाने के बाद उन्होंने अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है जिसका नाम है किंग ऑफ द हिल्स एंटरटेनमेंट और उन्होंने 2019 में एक फिल्म भी बनाई थी |
- विजय देवरकोंडा को आप एक अच्छे लाइफस्टाइल को देख रहे हैं लेकिन यह अच्छी लाइफ स्टाइल बहुत साल पहले नहीं थी विजय देवरकोंडा नी अपने इंटरव्यू में कहा था कि, एक समय ऐसा भी था कि जब मेरा अकाउंट माइनस में चला गया था मेरे पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे कि मैं उनको चला सकूं और कभी कभी तो ऐसा भी टाइम आया करता था कि मैं अपने रूम का किराया तक नहीं दे पाता था |
- साल 2017 में आई विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी मैं उन्होंने एक एल्कोहल और एक सर्जन का किरदार निभाया था जिसकी वजह से उन्हें उस फिल्म में शराब और सिगरेट पीना पड़ा था | फिल्म खत्म होने के बाद उनको शराब और सिगरेट की लत लग गई थी, और फिर काफी दिनों तक विजय देवरकोंडा सिगरेट और शराब पी रहे थे, और फिर बाद में उन्होंने यह सब छोड़ दिया |