खबर

भोपाल के बड़े तालाब किनारे से बनेगी बिजली, जानिए कैसे

भोपाल.प्रदेश में स्मार्ट सिटी योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल की बड़ी झील के पास वीआईपी रोड पर सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ किया।इसके अंतर्गत भोपाल के वी.आई.पी.रोड पर सोलर एनर्जी के उपयोग से कर्बला पंप के संचालन का कार्य हो सकेगा। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ने बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड,भोपाल पर सोलर एनर्जी पैनल लगाए हैं। बता दे कि वीआईपी रोड पर कुल 1540 सोलर पैनल लगाए गए हैं। सोलर प्लांट की क्षमता 500 किलोवॉट है। सोलर प्लांट से हर माह 75 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

इस सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली का उपयोग नगर निगम के करबला पम्प हाउस के संचालन में किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 2.6 करोड़ रूपए लागत आई है। वीआईपी रोड पर लगे सोलर एनर्जी प्लांट से करीब 76 लाख 65 रूपये का राजस्व बचने का अनुमान है जो बिजली के बिल के रूप में खर्च होता था।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार सोलर ऊर्जा एवं अन्य वैकल्पिक उर्जा पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के तहत भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा सौर ऊर्जा प्लांट शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्लेटिनम प्लाजा से झरनेश्वर मंदिर तक बने नवनिर्मित मार्ग का उद्घाटन करते हुये कहा कि इस मार्ग का नाम बुलवर्ड स्ट्रीट के स्थान पर अटल मार्ग किया जाएगा। इस आयोजन में मंत्री विश्वास सारंग, आलोक शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button