जालौन में हुआ ट्रक हादसा, ड्राइवर की मौत
जालौन. जालौन से एक गंभीर खबर सामने आई जिसमें ट्रक के ब्रैक फ़ैल होने की बजह हादसा हो गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि झाँसी कानपुर हाईवे जा रहा था. तभी जालौन के टोल प्लाजा के पास ट्रक के ब्रेक फ़ैल हो गए और ट्रक अनियंत्रित हो गया. इसी दौरान ट्रक चद्दर फट गई. उसी समय लोहे की रॉड लदे हुए ट्रक से निकली और सीधे ड्राइवर को जा लगी, जिससे मौके पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई.
जब ट्रक हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. तब मौके पर पहुंची पुलिस ने JCB की सहायता से ट्रक में फंसे चालक एक शव को ट्रक से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क से ने चला गया था. उसे भी JCB की सहायता से ट्रक को बाहर निकाला गया है.
वीडियो वायरल – अपनी ही शादी में, दुल्हन के सामने जोश में आये दूल्हे राजा, हर्ष फायरिंग तो देखिये #झांसी
यह खबर भी देखें
https://www.facebook.com/BundeliBauchharOfficial/videos/431419748794295/