एक आदिवासी परिवार की अज्ञात आरोपी ने सिर काटकर की हत्या
मंडला में एक आदिवासी परिवार की अज्ञात आरोपी ने सिर काटकर हत्या कर दी. साथ ही हमलावर आदिवासी महिला का सिर काटकर ले गए हैं.
मंडला. मंडला में एक आदिवासी परिवार की अज्ञात आरोपी ने सिर काटकर हत्या कर दी. साथ ही हमलावर आदिवासी महिला का सिर काटकर ले गए हैं.
छत पर सो रहा था परिवार
मंडला से एक भीवत्स मामला सामने आया है. जिस घटना को सुनकर सब दंग रह गए. दरअसल घटना मंडला के मोहगांव गांव की है जहाँ एक आदिवासी परिवार की निर्मम तरीके से सिर काटकर कर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था. तभी रात में किसी ने छत पर चढ़कर आदिवासी पति-पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी.गई। अपराधी ने तीनों का सिर काटा और वह यहीं नहीं रुका। महिला का सिर काटा और साथ ले गए. घटना मोहगांव इलाके के पातादेई गांव की है। मृतकों में नर्मद सिंह (62 वर्ष), पत्नी सुकरती बाई (57 वर्ष) और कुमारी महिमा (12 वर्ष) शामिल हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा- मप्र में बढ़ते हुए अपराध और विशेषकर SC/ST परिवारों पर बढ़ते जुल्मों को देखते हुए क्या गृहमंत्री जी को त्याग पत्र नहीं दे देना चाहिए? मुझे उनसे कोई उम्मीद नहीं है और मुख्यमंत्री जी में भी त्यागपत्र मांगने का साहस नहीं है।