आशा कार्यकर्ताओं ने क्यों किया चक्काजाम, एसडीएम ने आश्वासन में क्या कहा
पथरिया । पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे ब्लॉक की करीब 168 आशा कार्यकर्ता एवं सहायिका दूसरी बार पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हड़ताल करने पहुंची उसके बाद पथरिया से संजय चौराहे ओर पहुच कर चक्काजाम कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों की जानकारी मिलते ही पथरिया एस डी एम ने पहुँच कर जल्द ही वेतन देनें का आश्वासन दिया । ज्ञात हो कि इस कोरोना महामारी के दौर में भी आशा कार्यकर्ता निरंतर दिन रात मिलाकर सेवाएं दी।आशा कार्यकर्ता ममता पटेल ने बताया पिछले 3 माह से वेतन नहीं डाला गया और हम पिछले 3 माह से भी वेतन का इंतजार करते रहे जब उच्च अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि दीपावली तक आप लोगों का वेतन डाल दिया जाएगा उसके बाद भी बार-बार कहने के बावजूद भी नही दिया । विभाग द्वारा बताया गया कि वेतन का अभी बजट नहीं है जैसे ही बजट आएगा वेतन दे दिया जाएगा। आशा कार्यकर्ता ज्योति कुर्मी ने बताया कि इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संगीता त्रिवेदी से भी बात की गई बजट आने के बाद ही वेतन दिया जाएगा जिससे परेशान होकर पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हड़ताल एवं संजय चौराहे पर चक्काजाम कर सरकार विरोधी नारे लगाए।