मनोरंजन

माधुरी दिक्षित की तरह ही उनकी बहनें भी हैं हुस्न की मलिका, जानिए उनके बारे में…

बहनों के बीच का प्यार बहुत ही खूबसूरत होता है। बहने एक दूसरे के साथ अपने दिल की हर बात शेयर करती हैं। वे एक दूसरे को अपने सभी राज बता देती हैं। बहन जब बड़ी हो तो वह छोटी के लिए मां भी बन जाती है। बहनें अक्सर एक दूसरे का बहुत ख्याल रखती हैं। सुख दुख में आपका साथ देती हैं। आपकी मार्गदर्शक बनती हैं। घरवाले एक बार भले आपकी चॉइस के खिलाफ हो जाए लेकिन बहनें आपका साथ कभी नहीं छोड़ती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का भी अपनी बहनों से ऐसा ही कुछ रिश्ता है।

#माधुरी_दीक्षित

#Madhuri_Dixit माधुरी दीक्षित की दो बहनें हैं, जिनका नाम रूपा दीक्षित और भारती दीक्षित हैं। माधुरी दीक्षित की ये दोनों ही बहनें स्टारडम से हमेशा ही दूर रही हैं, लेकिन माधुरी को एक सफल अभिनेत्री बनाने में उनकी बहनों का भरपूर सहयोग रहा है. कई फैंस माधुरी के परिवार से अनजान हैं खासकर माधुरी की दो बहनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। हालही में माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां और बहनों के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद से उनके फैन्स उनकी बहनों को पसंद कर रहे हैं। माधुरी दीक्षित के साथ उनकी बहनों की खूबसूरती की भी खूब तारीफ हो रही है। अपलोड फोटो में साफ – साफ दिखाई दे रहा है। माँ के साथ तीनो बहनें बहुत ही खुश नजर आ रही है, जिस पर माधुरी दीक्षित के फैंस भी उनकी खासी तारीफ कर रहे हैं।

#Madhuri_dixit mother’s and sister

माधुरी दीक्षित की बात करें तो उन्हें भी बॉलीवुड में काम मिलने में ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा । इस बात का जिक्र माधुरी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था । माधुरी ने कहा था, ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं कभी एक्ट्रेस बनूंगी । मुझे कभी स्ट्रगल भी नहीं करना पड़ा। आप ये कह सकते हैं कि फिल्में खुद चलकर मेरे पास आई थीं­­। मुझे खुद ही नहीं पता की मैं ऐसे ही फिल्म इंडस्ट्री की ओर चली गई ओर सफलता भी लगातार में कदम चूमने लगी।
आजकल जब मैं नए कलाकारों को देखती हूँ। कलाकार कितने परेशान हो रहे हैं मेरी किस्मत ही सही थी। जो मैं फिल्म इंडस्ट्री में आगे ही बढ़ती गई कभी पीछे हटने का नाम नहीं लिया।

वीडियो वायरल – मध्य प्रदेश में बिजली संकट पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने खोली सरकार की पोल
खबर देखने के लिये लिंक पर क्लिक करें :

https://www.facebook.com/BundeliBauchharOfficial/videos/2816466401833571/

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button