दिशा पाटनी हुई ट्रोल, उनके बैग को किया गया पान मसाला से कंपेयर
सोचिए क्या हो जब 46 हज़ार के मिनी बैग को कोई पान मसाला से कंपेयर कर दे, कुछ ऐसा ही हुआ दिशा पटानी के साथ। आए दिन कोई न कोई सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर जो अदाकारा सबसे ज्यादा ट्रोल हो रही हैं वह हैं दिशा पटानी.
दिशा पटानी खूब ट्रोल हो रही हैं
जी हां दिशा पटानी अपनी एक छोटी सी बैग को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं। उनकी पुरानी पोस्ट की एक तस्वीर निकाल कर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें छोटी बच्ची कह कर पुकार रहा है तो कोई उन्हें पान मसाला को लेकर ट्रोल कर रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस बात को लेकर इतना बवाल आखिर मचा क्यों, तो आइए इसकी वजह जानते हैं।
दिशा पटानी बॉलीवुड में अपनी कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की स्टाइल तो दमदार होती ही है साथ ही दिशा अपने ट्रेंडी लुक से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती नजर आती हैं. हाल ही में हिरोपंती की स्क्रीनिंग पर पहुंची दिशा ने करीब 46000 का एक छोटा सा बैग कैरी किया हुआ था.
जितना छोटा यह बैग था उससे कहीं ज्यादा इसका प्राइस था. इस बैग की कीमत को सुन फैंस काफी हैरान हो गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर दिशा की पोस्ट पर ट्रोलिंग कमेंट की बारिश हो गई. कुछ दिन पहले अक्षय कुमार भी पान मसाला ऐड को लेकर ट्रोल हो चुके हैं तो वहीं ट्रोलर्स अब दिशा पटानी की बैग को देख यह कह रहे हैं को इतनी छोटी सी बैग में पान मसाला रखती हो क्या ?
जितना छोटा यह बैग था उससे कहीं ज्यादा इसका प्राइस था. इस बैग की कीमत को सुन फैंस काफी हैरान हो गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर दिशा की पोस्ट पर ट्रोलिंग कमेंट की बारिश हो गई. कुछ दिन पहले अक्षय कुमार भी पान मसाला ऐड को लेकर ट्रोल हो चुके हैं तो वहीं ट्रोलर्स अब दिशा पटानी की बैग को देख यह कह रहे हैं को इतनी छोटी सी बैग में पान मसाला रखती हो क्या ? तो आपने देखा खबर में देखा की किस प्रकार ट्रोलर्स ने दिशा पाटनी को ट्रोल किया है.