मनोरंजन

10 AMAZING FACTS OF QUEEN OF JHASI RANI LAXMIBAI | झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से जुड़े दस अनोखे फैक्ट्स

  1. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1828 को वाराणसी (भारत) में हुआ था।
  2. उनके माता का नाम भागीरथी भाई और पिता का नाम मोरोपंत तांबे था।
  3. 1842 में उनका विवाह झांसी के मराठा शासित राजा गंगाधर राव नेवालकर के साथ हुआ।
  4. लक्ष्मी भाई का बचपन का नाम माणिकर्णिका था।
  5. ने 18 जून 1858 को अंग्रेजी से लड़ते लड़ते अपना सर्वोच्च बलिदान दिया ।
  6. लक्ष्मी भाई को प्यार से बचपन में मनु बुलाते थे ।
  7. रानी लक्ष्मीबाई उस समय मात्र 14 साल की थी जब उनकी शादी हुई थी।
  8. लक्ष्मी के पिता एक साधारण ब्राह्मण थे जो अंतिम पेशवा बाजीराव द्वितीय के दरबार में अपनी सेवा देते थे।
  9. 1851 में उनके एक बेटा का जन्म हुआ लेकिन चार महीने बाद उसकी मृत्यु हो गई
  10. झांसी के युद्ध के और लक्ष्मी भाई के मृत्यु के तीन दिन बाद अंग्रेजी ने ग्वालियर पर कब्जा कर उनके पिता को फांसी की सजा सुनाई।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button