महरौनी कस्बा के लोग हरिद्वार के कुंभ के पहले शाही स्नान के लिए निकल गए हैं। हरिद्वार का कुंभ हो गया है अब चालू जिसके लिए अब मडावरा व महरौनी तहसील के लोग भी पहले शाही स्नान के लिए निकल गए हैं। मडावरा से एक बस चली है जिसमें कुंभ के लिए सारे वृद्ध, जवान व बच्चे कुंभ का पहला शाही स्नान करने के लिए रवाना हो गए। एक बस में लगभग 50 व्यक्ति बैठेंगे। बस मात्र ढाई हजार रुपये में 1हफ्ते के लिए कुंभ ले जाएगी और वापस उनके घर भी छोड़ देगी। हर बार कुंभ लगभग 70 दिन का होता था परंतु इस बार 45 दिन का हो रहा है और लोग भी बड़ी श्रद्धा से शाही स्नान के लिए निकल रहे हैं।
जिन लोगो के लिए जाने का कोई साधन नहीं होता था उनके लिए यह टूरिस्ट बस मात्र 2500 रुपए में कुंभ स्नान के लिए ले जाएगी पूरे 1 हफ्ते के लिए, जिससे कोई गरीब व्यक्ति भी कुंभ का मेला जा सकेगा और शाही स्नान प्राप्त कर सकेगा।