खबर
बुंदेलखंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सेल्फी और अखिलेश यादव का तंज
बुंदेलखंड में लहचूरा बांध और अन्य जगहों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग मूड में नजर आये। दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे में सीएम ने कई जगह सेल्फी ली। मुख्यमंत्री ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि
सुंदर परिवेश, सुशासन और सम्मान
‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की यही है पहचान
आइए, उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की यात्रा में हम सभी साथ चलें…
सीएम योगी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने इन्हीं तस्वीरों को ट्वीट कर कहा, “शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है.वहीं अंग्रेजी में भी कैप्शन लिखते हुए कहा है कि हमाये समय के बनाये गए लहचूरा बांध पर सेल्फी लेने के लिए धन्यवाद