खबरबुंदेली

ललितपुरः गुरूवार को है विश्व किडनी दिवस

विश्व में दस में से एक व्यक्ति किडनी रोग से पीड़ित
ललितपुर। किडनी रोग एक गैर संचारी रोग है। यह रोग सही जीवन शैली नहीं अपनाने और अधिक धूम्रपान और शराब के अधिक सेवन से हो सकता है। यह रोग बहुत आम हो गया है, नेशनल हेल्थ पोर्टल 2019 के अनुसार विश्व में हर दस में से एक व्यक्ति किडनी रोग से पीड़ित है। विश्व भर में 850 मिलियन लोग विभिन्न कारणों से किडनी से सम्बंधित रोग से पीड़ित हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.सी.दोहरे ने बताया कि उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के मरीजों को किडनी से सम्बंधित रोग होने की संभावना ज्यादा होती है। साथ ही ज्यादा शराब और धूम्रपान करने वाले लोगों को भी किडनी खराब होने की सम्भावना रहती है। उन्होंने बताया किडनी शरीर में फिल्टर का काम करती है। इसका मुख्य कार्य शरीर के विषैले तत्वों को यूरिन (मूत्र) के माध्यम बाहर निकालना है। साथ ही यह खून को भी साफ रखने में मदद करती है। यह शरीर में नमक एवं पानी की मात्रा बनाये रखते हैं। किडनी का सही ध्यान नहीं रखने पर पथरी, पेशाब में संक्रमण एवं रुकावट जैसे रोग होने की संभावना होती है। किडनी का पूरे शरीर के संचालन में महत्वपूर्ण भाग होता है। स्वस्थ किडनी से ही मूत्र बनता है, शरीर की गंदगी बाहर निकलती है। साथ ही किडनी ब्लड प्रेशर, खून के संचालन में महत्वपूर्ण होता है।
किडनी खराब होने के लक्षण
पेशाब में खून आना, जलन होना, थकान जल्दी होना, ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होना, किडनी स्वस्थ तो सेहत मस्त, किडनी को स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पियें, नमक की मात्रा सीमित रखें, हरी पत्तेदार सब्जी एवं संतुलित आहार ग्रहण करें, खाने में प्रोटीन की मात्रा सीमित रखें, 30 वर्ष की आयु के बाद शुगर एवं रक्तचाप की जाँच अवश्य कराएं। विश्व भर में किडनी से सम्बंधित रोगों को लेकर जागरूकता लाने के लिए मार्च माह के दूसरे गुरुवार को किडनी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में किडनी रोग और उससे सम्बंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव को कम करने के लिए किडनी को स्वस्थ रखने हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान है7 विश्व किडनी दिवस विश्व अन्तर्राष्ट्रीय सोसाइटी ऑफ ने फ्रोलोजी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन की संयुक्त पहल है।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button