ललितपुर। अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब (रजि.) के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान प्रक्रिया संपन्न करायी जा रही है। प्रेस क्लब में सदस्यता के प्रथम दिवस 48 लोगों ने आवेदन फार्म भरा था, जिसके बाद अगले दिवस 49 लोगों ने सदस्यता के लिए आवेदन किया था। तदोपरान्त मंगलवार को कुल 25 लोगों ने सदस्यता के लिए आवेदन किया तो वहीं बुधवार को 10 मार्च को कुल 44 लोगों ने प्रेस क्लब में सदस्यता के लिए आवेदन किया है। बुधवार तक निर्धारित समय में कुल 166 लोगों ने प्रेस क्लब में सदस्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। यह सदस्यता अभियान 11 मार्च तक सुबह 11 बजे 2 बजे तक चलेगा, जो भी पत्रकार संस्था प्रेस क्लब ललितपुर की सदस्यता ग्रहण करना चाहते हैं। वह संस्था के चुनाव अधिकारी व निर्वाचन के मुताबिक अपने अखबार/चौनल का जारी नियुक्ति पत्र जमा करते हुए सदस्यता अभियान में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।