आज कस्बा नाराहट में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ,की नारहट इकाई का गठन किया गया, बैठक सिद्ध क्षेत्र झिर घाटी के हनुमान जी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई । जिसमें विशिष्ट अथितियों में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महेंद्र मयूर जी , जिला अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी जी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सतभैया जी , डॉ प्रीतम सराफ जी , हेमंत जैन जी , अवध विहारी उपाध्याय जी मडावरा व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय खन्ना एवम् आई टी मंच के जिलाध्यक्ष अंकित सतभैया, दीपक चौधरी, विशाल जैन, सचिन मोदी, उदय जैन महाराजा, मयंक साहू, आर्यन जैन जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कस्बा नाराहट के समस्त व्यापारी उपस्थित रहे। अतिथियों का जोरदार स्वागत गाजे बाजे के साथ किया गया। डाक्टर अजंक उपाध्याय ने व्यापारियों की समस्याओं जैसे नाराहट के अंदर सफाई व्यवस्था एवं पुलिस की पिकेट व्यवस्था से असंतुष्ट , और रोडवेज बसों से अछूता नाराहट ,व्यापारियों की इन्हीं समस्याओं को रखा जिनसे निजात दिलाने का आश्वासन नेताओं ने दिया इसके बाद कस्बा नाराहट की कार्यकारणी का गठन किया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु पुनः नीतेश राठौर, महामंत्री सर्वेस भानु खरे, एवं कोषाध्यक्ष कृष कुशवाहा सभी को चुना गया
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मयूर जी ने कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी व खाद्य नियन्त्रण के काले कानून थोपकर व्यवसाइयों को बर्बाद करने पर उतारू है , उन्होंने व्यवसाइयों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया साथ ही वार्ताओं मे प्रदीप त्रिपाठी व महेन्द्र सतभैया ने निर्भीकता से व्यवसाय करने पर जोर दिया कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों का नाराहट व्यापार मंडल द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम उपरांत, स्नेह भोज सम्पन्न हुआ । इस दौरान नाराहट से प्रमोद पाठक, श्रवण सतभैया, आनंद प्रकाश गुप्ता, डाक्टर अजंक उपाध्याय, कपिल गुप्ता, शैलेश शर्मा, हारून खान, महेश सोनी, हरि सिंह कुशवाहा, मुकेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, अरविंद जैन, अमर सिंह राठौर, आशीष गुप्ता, भगवान दास विश्वकर्मा, आसिफ खान, विवेक ताम्रकार, रघुवीर राठौर चैनू गुप्ता महेश राठौर सहित नाराहट के समस्त व्यापारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन शुभम सोनी ने व अन्त मे आभार जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी ने किया