गरौठा: मारकुआ जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस पार्टी ने तेज़ की चुनावी हलचल
गरौठा झांसी गरौठा तहसील अंतर्गत मारकुआ सीट वार्ड नंबर 20 से जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रबल उम्मीदवार संजीव निरंजन महेवा आज अपने जिला पंचायत सीट के टोला गोरपुरा, कोटरा सहित आदि ग्रामों में जाकर अपना जनसंपर्क किया तथा वहीं पर उन्होंने ग्रामीणों की तथा किसानों की समस्याओं को सुना और बताया की अगर हमें आप लोगों का सहयोग मिलता है तो मारकुआ सीट के जितने भी ग्राम हैं वहां विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे। आज मारकुआ सीट के गांव बहुत पीछे है मारकुआ सीट के गांव विकास में बहुत पीछे है। उन्होंने यह भी कहा हम नौजवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे तथा राज्य सरकार या केंद्र सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाएंगे। किसानों से सीधी बात करते हुए निरंजन ने कहा कि अगर आप हमें मजबूत करते हैं तो हम आपके सुख दुख में तत्परता से आपके साथ हैं। वहीं ग्रामीणों ने संजीव निरंजन का फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।