पंचायत स्थल पर पहुंचे अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
उरई (जालौन)। केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी लाये गये तीनों कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आज शनिवार को किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झांसी-कानपुर हाईवे पर स्थित ग्राम बड़ागांव के सामने किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक का. कैलाश पाठक के नेतृत्व में किसान पंचायत आयोजित की गयीं जिसकी अध्यक्षता का. कैलाश पाठक ने। किसान पंचायत को सम्बोधित करते हुए का. कैलाश पाठक ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने किसान विरोधी तीनों कानून लाकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया इस कानून से देश का किसान तबाह हो जायेगा इस लिए बिल वापस की मांग को लेकर देश के कौने-कौने में किसान आंदोलन चल रहे है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र की सरकार तीनों बिलों को वापस नहीं ले लेती तब तक सरकार के विरोध में आंदोलन जारी रहेगा।
किसान पंचायत के बाद प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को भेंट किया गया। पूर्व कांग्रेस विधायक विनोद चतुर्वेदी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिह दादी, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह यादव, अरविंद यादव डकोर, तारिक माहिल तालाब, लोचन सिंह, चुन्ना हुसैन रिजवी, सपा नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव,विजय दोहरे नगर सचिव, नगर महासचिव शबीउददीन, विधानसभा अध्यक्ष भानू राजपूत, विधानसभा महासचिव संतोष कोरी जीनू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव मौखरी, पूर्व सपा नगर अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्फी, शिक्षक नेता महेश द्विवेदी सर, डा. रेहान सिददीकी, शिक्षक नेता गिरेन्द्र सिंह कुशवाहा, सुरेश निरंजन भैया जी, मिर्जा साबिर बेग, अशोक द्विवेदी, चौ. शयामसुन्दर, सपा नेता प्रदीप दीक्षित, दीनदयाल काका, संतोष ठाकुर, सिद्धार्थ दिवोलिया, अनुज मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।