जरूरतमंदों की सेवा ईश्वरीय सेवा होती है : रमेश खटीक
ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंदों के घर पहुंच कर किया कम्बल वितरण
ललितपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहकर कार्य करने वाले नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक ने बुधवार को विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जाकर कम्बल वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े ऐसे ऐसे जरूरतमंदों लोग जिन्हें वास्तविक आवश्यकता है, उन तक पहुंच कर सेवा करना ईश्वरीय सेवा है। बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक द्वारा ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों को कम्बल वितरण किये जाते हैं। ताकि ठण्ड के भीषण मौसम में लोग ठण्ड से आहत न हों।
कम्बल वितरण कार्य ग्राम मसौराखुर्द, मसौराकलां, घटवार, जामुनधाना होते हुये ग्राम खितवांस तक किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदों को उनके द्वार तक पहुंच कर कम्बल वितरित किये गये। पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका रमेश खटीक ने कहा कि कम्बल वितरण के अलावा वह ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण कराने का भी प्रयास करेंगे। मौके पर कई लोगों ने ग्रामीण स्तर की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिस पर उन्होंने समस्याओं के निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम सलैया प्रधान मानसिंह, विद्या मालवीय, रामसहाय पिपरिया, मसौराकलां प्रधान प्रतिनिधि नीरज तिवारी, मसौराखुर्द प्रधान रामराजा निरंजन के अलावा जामुनधाना के प्रधान मौजूद रहे।