गरौठा: आज तहसील परिसर गरौठा में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीषचंद सोनकर एवं तहसीलदार मनोज कुमार की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन एवं संभ्रांत नागरिकों की मौजूदगी में किसान गोष्ठी की गयी।
इस मौके पर तहसीलदार मनोज कुमार ने कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं हो हमें ज्ञापन के माध्यम से या स्वयं आकर बता सकते हैं। जो समस्याएं यहां पर निराकरण हो सकती हैं उनका निराकरण यहीं पर किया जाएगा और जो समस्याएं शासन स्तर की होगी उस पर उपजिलाधिकारी की तरफ से जिलाधिकारी झांसी को प्रेषित की जाएगी।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष धुवराम राजपूत ने भसनेह बांध को बेतवा नदी से जोड़े जाने की मांग की। वहीं पर कृष्णानंद शास्त्री ने एरच बहुदेशीय बांध को जल्द बनवाए जाने की मांग की जिससे किसानों को एरच बहुदेशीय बांध का लाभ मिल सके। वहीं शिशुपाल यादव ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को अवगत कराया जिसमें सबसे ज्यादा समस्या किसानों को छुट्टा घूम रहे अन्ना जानवरों की है।
किसानों की इस समस्या से निजात पाए जाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीषचंद सोनकर ने कहा कि जो आवारा पशु हैं उनकी जिम्मेदारी तो प्रशासन की है लेकिन जो स्वयं पशुओं का दूध निकाल कर अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ देते हैं वह अपने जानवर स्वता बांध ले वरना उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी श्याम प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी गरौठा सभाजीत मिश्रा, थानाध्यक्ष ककरवई नरेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष एरच प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष गुरसराय एसआई पवन जयसवाल सहित भारतीय किसान यूनियन एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। वही इस मौके पर समस्त भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार मनोज कुमार को किसानों की समस्याओं को देखते हुए ज्ञापन सौंपा गया