देहरादून में ट्रेनिंग के बाद भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने उपेन्द्र प्रताप सिंह तोमर जब नगर में पहली बार आए तो नगर पहले ही रेल्वे फाटक से मनोज शर्मा कल्लन के साथ उनके समर्थकों ने लेफ्टिनेंट उपेन्द्र प्रताप का तिलक चंदन माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया व खुली गाड़ी में सवार कर विशाल काफिले के साथ उनके घर तक ले गए। जहां रास्ते में नागरिकों द्वारा भी जगह जगह फूल बरसा कर और आतिशबाजी चलाकर अपने नगर के बेटे का जोरदार स्वागत किया।
क्षेत्र से पहले सेना के अधिकारी बने उपेन्द्र तोमर के सेना में शामिल होने से सारे नगर में गर्व का माहौल है। बता दें कि उपेन्द्र तोमर के पिता स्व.श्री चंद्रपाल सिंह तोमर भी पहले मुंगावली पुलिस में तैनात थे और उनकी मृत्यु के बाद उनका बडा बेटा भी पुलिस में है।
✍️अमित समाधिया