गरौठा: रात के अंधेरे में चोरी-छिपे हो रहे अवैध खनन को लेकर अधिकारियों का सख्त रुख
गरौठा: मोतीकटरा घाट पर कुछ दिनों से रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टरों से वन विभाग की जमीन में रास्ता बना कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा था जिसको लेकर उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीषचंद्र सोनकर आज मोती कटरा के धसान नदी के बालू घाट पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा बालू घाट पर पहुंचकर वन विभाग के कर्मचारियों को सख्त आदेश दिया गया कि किसी भी हालत में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। रात्रि के समय जहां पर बालू खनन होता है वहां पर वन विभाग कर्मी पुलिस के साथ अपनी ड्यूटी करेंगे। वही अवैध खनन वाले बालू घाट पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खाई खुदवाने का आदेश दिया
क्योंकि रात्रि हो जाने के कारण जेसीबी मशीन उपलब्ध नहीं हो सकी। वहीं उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एवं लोकेशन देने वालों के खिलाफ एवं अवैध खनन में सहयोग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
✍️प्रदीप शर्मा- गरौठा