खबरबुंदेली

गरौठा: किसानों ने खाद वितरण केंद्र पर लगाओ धांधली को आरोप, उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन

गरौठा: आज क्षेत्रीय किसानों ने उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया की ग्राम ढिपकाईं सहकारी समिति में किसान खाद के लिए बहुत ही परेशान हैं। इस समिति के कर्मचारी प्राइवेट हैं जो किसानों को खाद नहीं दे रहे हैं एवं मनमाने तरीके से खाद के दाम घर पर ले लेते हैं इसके बाद गोदाम में जाकर खाद अपने चहेते एवं खास लोगों को देते हैं।किसान जिनको खाद की बहुत ही आवश्यकता है उनको खाद नहीं दे रहे हैं। सुबह से लाइन में लगा कर किसानों को परेशान किया जा रहा है। सहकारी समिति में तैनात कर्मचारी शासन के आदेशों की अनदेखी कर खाद वितरण में धांधली कर रहे हैं एवं जब लोग खाद के बारे में कहते हैं कि हम गरीब किसान सुबह से आपके यहां लाइन में लगे हैं और आप लोग हमको खाद नहीं दे रहे हैं तो प्राइवेट कर्मचारी गलत तरीके से बोलते हैं जिससे झगड़ा हो सकता है।
किसानों ने उपजिलाधिकारी से सहकारी समिति ढिपकई में किसानों को खाद मुहैया कराने की अपील की। उपजिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया की सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर मानवेंद्र सिंह अशोक शर्मा नाथूराम रविंद्र कांत घासीराम सुखबीर सिंह रामसहाय चतुर्भुज रंजीत सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

✍️प्रदीप शर्मा- गरौठा

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button