*जिला बार एसोशियेशन के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया जारी
*नामांकन वापसी के बाद हुआ अंतिम सूची का प्रकाशन
ललितपुर। जिला बार एसोशियेशन की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को नामाकंन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया को पूरा किया गया। मौके पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार रिछारिया एड., सदस्य प्रकाशचंद्र जैन एड., मनोहर सिंह ठाकुर एड., रामसिंह कुशवाहा एड., चम्पालाल रजक एड., मुख्य चुनाव अधिकारी जयकुमार चौधरी एड., सह चुनाव अधिकारी प्रकाशचंद्र लोहिया एड., सह चुनाव अधिकारी विपिन बिहारी सक्सेना एड. आदि की मौजूदगी में प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिये गये। नामाकंन वापिसी के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश घोष एड. व शम्भूदयाल शर्मा चुनावी समर में हैं। महामंत्री पद के लिए शंकरलाल कुशवाहा एड. व हेमन्त कुमार चौधरी एड., कोषाध्यक्ष पद के लिए कमलेश कुमार गुप्ता एड., महेन्द्र कुमार जैन एड., रामगोपाल अहिरवार एड., विजय पटेल एड., वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सत्येन्द्र श्रीवास्तव एड., कनिष्ठ उपाध्यक्ष (दो पद) के लिए आनंद कुमार चतुर्वेदी एड., प्रदीप कुमार अगरिया एड., राजेश कुमार श्रीवास एड., कनिष्ठ उपाध्यक्ष (एक पद) के लिए छोटेलाल कुशवाहा एड., महेन्द्र यादव एड., सहमंत्री प्रशासन पद के लिए विजय कुमार सिंह एड., सहमंत्री पुस्तकालय पद के लिए कुलदीप श्रीवास्तव एड., सह मंत्री प्रकाशन पद के लिए आरिफ बेग एड. व विवेक कुमार श्रीवास्तव एड., वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए घनश्यामदास एड., जमील अहमद एड., रमेशचंद्र कुशवाहा एड., रामपाल सिंह निरंजन एड., वैभव कुमार जैन एड., संदेश कुमार जैन एड., कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए अरमान कुरैशी एड., अशोक कुमार एड., देवेन्द्र कुमार शर्मा एड., नरेन्द्र एड., रामलखन यादव एड., सूर्यप्रकाश राय एड. के नाम शामिल हैं। इस दौरान अंकित जैन बंटी एड., मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड. भी मौजूद रहे।