शातिर अपराधी अवैध असलहे सहित गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज
तालबेहट। बार थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने जब से कार्यभाल संभाला हैं लगातार अपराधियों की धरपकड़ जारी हैं। बार पुलिस शातिर अपराधी के धरपकड़ के लिये रवाना थी कि शातिर अपराधी राजपाल राजा उर्फ चिटटू राजा पुत्र निहाल सिंह उम्र 22 वर्ष को चिगलौवा से धर दबोचा जिसके पास एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद किये।
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक क्षेत्र में अवैध असलहे व कारतूस रखकर आतंक व भय फैलाये रहता था। साथ ही उस पर अवैध शराब के मुकद्दमे सहित आधा दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं । गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, चिगलौवा प्रभारी उपनिरीक्षक गोविंद सक्सेना, कांस्टेबल कौशल किशोर,आलोक सिंह रहें।
रिपोर्ट- सौरभ जैन तालबेहट