खबर

विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त करैरा थाने के कर्मचारियों पर गिरी एसपी की गाज

विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त करैरा थाने के कर्मचारियों पर गिरी एसपी की गाज

शिवपुरी जिले की तहसील करैरा थाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें एक एस.आई, एक ए.एस.आई सहित तीन सिपाहियों को निलंबित किया गया है।
जानकारी के अनुसार काफी लंबे समय से करेरा थाने में पदस्थ कर्मचारियों की विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्तता की शिकायतें सामने आ रही थी जिससे पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिवपुरी पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्यवाही की है सूत्रों के अनुसार अभी भी करैरा थाने में पदस्थ कुछ कर्मचारियों द्वारा अवैध रेत उत्खनन, जुए के फड़, लाइट की चोरी, अवैध दारू की बिक्री जैसे अपराधिक मामलों को संरक्षण प्रदान किया हुआ है।
हाल ही में कुछ दिवस पूर्व जुए को लेकर नगर के दो नवयुवकों की हत्या भी हुई थी इसमें थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया था परंतु ग्राम ढंगा में अभी भी सबसे बड़े जुए का कारोबार किया जा रहा है पर कोई लगाम पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं लगाई गई, साथ ही करेरा में स्थित एक होटल का अत्यधिक बिल आने के कारण विद्युत विभाग द्वारा लाइट कनेक्शन काट दिया जाता है परंतु उसी होटल में निवासरत करेरा थाने के एक एएसआई सीनाजोरी पर चोरी के कनेक्शन से लाइट और ऐसी चलाई जा रही है।
साथ ही खबर यह भी है कि थाने के अंतर्गत आने वाले ढाबे पर कर्मचारियों का अवैध दारू की बिक्री को भी संरक्षण प्राप्त है जिसमें शहर के दो प्रमुख पत्रकारों की भी साझेदारी शामिल है..।
करेरा थाने के उक्त सभी प्रकरणों से शिवपुरी के पुलिस कप्तान की छवि पर कितना असर पड़ता है यह आने वाला समय ही बताएगा।

✍️ सुमित नीखरा

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button