*यातायात नियमों के प्रति किया गया लोगों को जागरूक
*माह के आखिरी दिन लोगों को किया गया सम्मानित
ललितपुर। पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता, जिसका मुख्य उद्देश्य होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को अधिक से अधिक कम करने का प्रयास किया जाना है। सड़क दुघर्टनाओं को कम करने हेतु प्रचार-प्रसार का माध्यम रखा जाता है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के निर्देशन में यातायात पुलिस/सिविल पुलिस के द्वारा पूरे माह में लगातार एन.जी.ओ., व्यापार मण्डल, एन.सी.सी.कैडेट्स व विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्रओं के माध्यम से रैली निकालकर, नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता, हेलमेट जागरूकता रैली निकालकर एवं रेलवे स्टेशन/बस स्टैण्ड/चौराहों एवं शहर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पम्पलेट/स्टीकर व होर्डिंग के माध्यम से वाहन चालकों/वाहन स्वामी एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
पूरे माह में कार्यक्रमों के दौरान दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों/स्वामियों के विरूद्व कुल 11596 ई-चालान कर 5,48,000 शमन धनराशि राजकीय कोष में जमा की गयी तथा 78,33400 राशि पेण्डिंग राशि अर्जित की गयी। सड़क दुघर्टनाओं में पिछले माह के दौरान इस माह 40 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं की कमी रही, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रत्येक माह इसी तरह यातायात जागरूकता कार्यक्रम / रैलियों का आयोजन किया जायेगा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों/वाहन स्वामियों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।