उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
झाँसी- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में एक बार फिर से शोध में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 2010 से बंद पड़ी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से नए छात्रों को अवसर मिलेगा। यूजीसी, राज्यपाल, और विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की मंजूरी मिलने के बाद माननीय कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह ने 26 नवंबर 2020 से शोध प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ रेखा त्रिपाठी ने बताया कि शोध में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि संस्कृत, हिंदी ,शिक्षा शास्त्र, पत्रकारिता ,प्रबंधन , वाणिज्य , हेल्थ साइंस , एग्रीकल्चर , इतिहास, कंप्यूटर साइंस और राजनीति विज्ञान विषय में शोध किए जा सकेंगे ।यूजीसी एवं भारत सरकार की ओर से अनुमति नहीं होने के कारण उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश 2010 से बंद था। माननीय कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह जी के अथक प्रयास के कारण एक बार फिर पीएचडी कोर्स शुरू हो गया है।