मऊरानीपुर: किसान अध्यादेश व दिल्ली में हो रहे उत्पीड़न के विरोध में किसान उतरे सड़को पर
मऊरानीपुर: किसान अध्यादेश व दिल्ली में हो रहे उत्पीड़न के विरोध में किसान उतरे सड़को पर
किसान अध्यादेश व किसानों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध मे मऊरानीपुर में किसानो ने सड़को पर उतर कर जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की और किसानों का उत्पीड़न बन्द कर किसान अध्यादेश वापिस लिए जाने की मांग की।
झाँसी के मऊरानीपुर में शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे सैकड़ों की संख्या में किसान सड़कों पर उतर आए और चक्का जाम कर कृषि सुधार 2020 में लाए गए तीन बिल वापस लिए जाने, किसानों पर आंदोलन के दौरान लिखे मुकदमे वापस लिए जाने, साथी किसान आंदोलन के दौरान जेल भेजे गए किसानों को रिहा किए जाने एवं झाँसी के किसानों द्वारा विद्युत कनेक्शन के तहत सामान उपलब्ध कराए जाने आदि की मांग की। किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निरंतर किसानों के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है और यह उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं होगा। अगर सरकार किसान अध्यादेश वापस नहीं लेती है तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा। किसानों के प्रदर्शन के दौरान में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह द्वारा एवं खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार द्वारा ज्ञापन लेकर किसानों का जाम खुलवाया गया।
मऊरानीपुर- राजीव दीक्षित