खबरबुंदेली

नरसिंहपुर: ट्रेक्टर- ट्रॉली में रेडियम रिफलेक्टर लगवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा

नरसिंहपुर: ट्रेक्टर- ट्रॉली में रेडियम रिफलेक्टर लगवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
====================
जिला सुरक्षा समिति की बैठक सांसद राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटेल, विधायक संजय शर्मा, कलेक्टर वेदप्रकाश, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एएसपी राजेश तिवारी, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के.के.भार्गव सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर जोर दिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेक्टर -ट्राली में रेडियम रिफलेक्टर लगवाने के लिए प्रभावी तरीके से अभियान चलाया जाये। इसमें विभिन्न संस्थाओं एनजीओ की मदद भी ली जावें। शराब पीकर वाहन चलाने वाले और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाये। सभी प्रकार के वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण के लिए शिविर लगाये जाये। सड़कों के किनारे अवैध दुकानों से अतिक्रमण को हटवाया जाए। संवेदनशील मोड़ो के आसपास के अतिक्रमण हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाये। शहरी व् ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खम्बो पर रेडियम पेंट करवाया जाए। होटल व बारात घरो के बाहर वाहनों के पार्किग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। सभी शुगर मिल के संचालकों द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की जावे। सभी शुगर मिल संचालकों के द्वारा ट्रेक्टर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सड़क पर मृत पाये जाने वाले पशुओ के शवों को एनएचएआई द्वारा दफनाया जाये। करेली थानांतर्गत कोदसा-इमलिया,गोगावाली आदि लिंक रोड़ो पर एनएचएआई द्वारा साइन बोर्ड लगवाया जाये। खराब सड़कों की मरम्मत का कार्य स्टेट हाइवे एनएचएआईं द्वारा करवाया जाए। सर्विस रोड के निर्माण शीघ्र पुरे किये जावे। बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्यगण, विधायकप्रतिनिधि गण, एसडीएम जीसी डेहरिया, जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा, सीएमअचओ डॉ पीसी आनंद, सिविल सर्जन डॉ अनीता अग्रवाल, समिति के अन्य सदस्य और अधिकारी मौजूद थे।

✍️तेन्दूखेड़ा- राम तिवारी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button