खबरबुंदेली

नरसिंहपुर: तेन्दूखेड़ा- ग्रामीणों ने ज्ञापन दे बताया ग्राम पंचायत में बनी है कागज़ की रोड

नरसिंहपुर: तेन्दूखेड़ा- ग्राम पंचायत सिमरिया कला में बनी है कागज़ की रोड
जिले की जनपद पंचायत चावरपाठा की पंचायत की ग्राम पंचायत सिमरिया कला के ग्राम कढ़ेली के ग्रामीणों ने तहसीलदार लाल सिंह जगत को ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्य के भ्रष्टाचार से अवगत करा ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा तीन रोड सिर्फ कागजो तक बनकर सिमट गये धरातल पर तो बने ही नही। जनपद पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के लोगो ने सचिव, सरपंच, जीआरएस की भ्रष्टाचार की शिकायत ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार को अवगत करा जाँच की मांग की।
ग्राम के लोगो ने तहसीलदार को बताया कि 15 से 20 लाख रुपए की राशि गबन की गई है। ग्राम कढ़ेली में सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य एक बार हुआ लेकिन पंचायत के द्वारा तीन बार निर्माण कार्य बताकर राशि आहरण की गई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्ष 15-16 में शौचालय निर्माण में हितग्राही के स्वयं के शौचालय की फोटो खींचकर सचिव, सरपंच द्वारा राशि निकाल ली गई।
मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में हितग्राहियों के मेंढ बंधन कराए गए पर राशि का मूल्यांकन कर अधिक राशि निकालकर सचिव, सरपंच ने हड़प ली। कढ़ेली ग्राम में खेल मैदान ग्राम पंचायत द्वारा बनवाया गया, जिसके लिये 3 लाख की राशि निकाल ली गई और कार्य 5 लाख का बताया गया।
ग्राम के नागरिकों का कहना है कि कार्यवाही न होने पर जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास जा कर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की जायेगी और कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन या आमरण अनशन किया जायेगा

✍️तेन्दूखेड़ा -राम तिवारी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button