ललितपुर: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का जखौरा पुलिस ने किया पर्दाफाश
शस्त्र बनाने के उपकरण समेत एक हिरासत में
ललितपुर। जनपद में बढ़ते अपराधों पर प्रभारी रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस काफी सक्रिय है। यही कारण है कि पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग लगातर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाये रखने के लिए निर्देशित करते हैं। इसी क्रम में शनिवार को जखौरा पुलिस ने अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जखौरा पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री तीन अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद 12 बोर देशी तमंचा अधबना व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। गौरतलब है कि जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जखौरा पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर कस्बा बांसी के टंकीपुरा निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र भौलीवाले को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से 3 अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद 12 बोर तमंचा अधबना व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी व अवैध शस्त्र बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा के नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया।