पाली: एक डिसमिल जमीन में 3 किलो 200 ग्राम अनाज का औसत निकला
अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में की गई क्रॉप कटिंग
पाली (ललितपुर) : जनपद की खरीफ की फसल का औसत उत्पादन निकालने के लिए अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में ग्राम बंगरिया में क्रॉप कटिंग कराई गई।
तहसील पाली अंतर्गत ग्राम बंगरिया में पूर्व से नियत कार्यक्रम के अनुसार क्रॉप कटिंग का कार्य जिलाधिकारी की मौजूदगी मैं किया जाना था, परंतु प्रशासनिक व्यस्तता के चलते आज अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व एवं उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की मौजूदगी में क्रॉप कटिंग का कार्य कराया गया। जनपद की औसत उत्पादन को निकालने के लिए ब्लांक वार क्राप कटिंग का कार्य कराया जा रहा है। उत्पादन स्तर को जानने के लिए रविवार को अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने तहसील पाली के ग्राम बंगरिया के किसानों के खेत से क्रॉप कटिंग कराई गई। क्रॉप कटिंग के बाद इसका नापतौल कर औसत निकाला गया। जिसमें लगभग एक डिसमिल जमीन में 3 किलो 200 ग्राम अनाज का औसत निकाला गया। एडीएम ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में लगातार क्राप कटिंग कराई जा रही है एवं क्राप कटिंग कराकर माप तौल करके फसल की उपज एवं क्षति का का औसत निकाला जायेगा। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर उपज का अनुमान प्रति हे0 का ज्ञात किया जाता है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पाली अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार पाली अभिषेक कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक कलीम हुसैन क्षेत्रीय लेखपाल राजेंद्र पांडे बीमा कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार एवं ग्राम प्रधान पुनू व कृषक उपस्थित रहे
आनंद गुप्ता की रिपोर्ट