खबर

शायरों की महफ़िल हमेशा को छोड़ चले राहत इंदौरी

मशहूर शायर राहत इंदौरी का हुआ इंतकाल

मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना से निधन हो गया है। राहत इंदौरी आईसीयू में भर्ती थे। कोरोना वायरस का कहर देश में तेज गति से फैलता जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के बीच मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हो गए। उन्होंने कहा था कि मेरी खैरियत आपको फेसबुक और ट्विटर से मिलती रहेगी।


अरविंदो अस्पताल के डायरेक्टर विनोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कई प्रकार की दिक्कते इलाज के दौरान सामने आई जिसमें पायलेटर निमोनिया, 70 प्रतिशत लंग खराब , कोविड पॉजेटिव, हाईपर टेंशन, डायबिटि आदि शामिल थे। वे परसो रात को किसी प्रायवेट अस्पताल से आए थे अभी सिवियर अटैक आया और उसके बाद एक बार रिवाईव भी हुए पर उनका देहांत हो गया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button