मऊरानीपुर: मंदिर परिसर मे स्थित कुएं के पानी अचानक दिखाई दिए सैकड़ो काले सांप, ग्रामीणों मे दहशत
मंदिर परिसर मे स्थित कुएं के पानी अचानक दिखाई दिए सैकड़ो काले सांप, ग्रामीणों मे दहशत
मऊरानीपुर। ग्राम भंड़रा स्थित प्राचीन हनुमंत लाल मंदिर परिसर के पास बने कुएं में सोमवार को सैकड़ों सांपों के होने से ग्रामीणों का हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा। सूचना मिलते ही देवरीघाट पुलिस चौकी प्रभारी दल बल व पीएसी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे जिससे वहां एकत्र भीड़ को हटाया गया। ग्राम भंड़रा निवासी रामस्वरूप पटेल, हिरदेश पटेल, मोनू पटेल, नबी अहमद, महेंद्र सिंह फौजी, लखनलाल पटेल, प्रकाश अहिरवार आदि ने बताया कि सोमवार की शाम 4 बजे प्राचीन हनुमंतलाल मंदिर परिसर के पास बने कुआं में भरे पानी के साथ सांपों के झुंड के झुंड दिखाई दिए जिससे आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना मिलते ही देवरी घाट चौकी प्रभारी वी के सिंह, कांस्टेबल अनीश गुप्ता, आशीष द्विवेदी, अनिल पटेल, आशीष सिंह तथा पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे तथा वहां लगी भीड़ को हटाया। मौजूद लोगों ने बताया कि लगातार एक दशक तक मंदिर परिसर में हर वर्ष श्रीमद्भागवत पुराण की कथा होती चली आ रही है। लेकिन इस बार कोविड-19 के तहत फैली कोरोना वायरस की बीमारी के चलते पुराण की कथा नहीं हो सकी। वही अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के सीजन में अधिकांश सांपों का प्रजनन सैकड़ों की संख्या में होता है शायद कुएं में ऐसा ही हुआ है। जिससे लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे है।
राजीव दीक्षित मऊरानीपुर