जालौन के ऐतिहासिक धार्मिक मन्दिरों की मांटी भेजी गई अयोध्या
अयोध्या में 5 अगस्त को बहुप्रतीक्षित श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक दिन के शिलान्यास के लिए विश्व हिंदू परिषद संगठन के आदेशानुसार जालौन जिले के पवित्र धार्मिक स्थलों की माटी भेजी गयी। विहिप गौरक्षा के प्रांत सह संयोजक ओंकार ठाकुर ने बताया कि ज़िलाध्यक्ष भास्कर अवस्थी के निर्देशन में बजरंग दल के ज़िला संयोजक मोनू पंडित द्वारा ठढेश्वरी मंदिर, जालौनी माता मंदिर, कोंच के दोहर हनुमान मंदिर , पंचनद के पवित्र नदियों का जल एकत्र किया गया। इस मिट्टी और जल को एकत्रीकरण करके उरई में महंत सिद्धराम जी महाराज ने पूजन अर्चन किया और विहिप गौरक्षा के प्रांत सह संयोजक ओंकार ठाकुर को सौंपीं। इस मौके पर ओंकार , सुधीर शर्मा , आकाश उदैनियॉ , साकेत शांडिल्य , बलवीर जादौन, अजय तिवारी, सुशील , अभिषेक ने मोनू को कलश ज़िला संयोजक मोनू पंडित को देकर कानपुर के लिये विदा किया। कानपुर से सभी कलश एकत्रीकरण के बाद अयोध्या रवाना किये जायेंगे।
✍️जालौन से वरुण गुप्ता की रिपोर्ट