दबंगों ने गायों के पानी पीने वाले रास्ते को किया बंद, भूख प्यास से दम तोड़ रही गाये
देश में गायों को बचाने के लिए अनेक संस्थाएं एवं हजारों गौ सेवक काम कर रहे है, और गायों की सुरक्षा का जिम्मा उठा रहे है। लेकिन दबंगों को बेचारे बेजुबानो की क्या चिंता। क्षेत्र में गायो के लिए पानी पीने का एक मात्र स्थान नंदनवार तालाब है। जिस पर ग्राम पंचायत बंधा के कुछ दबंग अवैध कब्जा किए हुए हैं। तालाब के आम रास्ते को ग्राम बंधा के कुछ दबंगों द्वारा बंद कर दिया गया है और बीच रास्ते में तारों की फेंसिंग करके रोक दिया गया। जिससे 3 दिन से ग्राम बिंदारी की गायें प्यास से तड़प रही है और प्यास से तीन गायों की मौत हो गई है।
विवश होकर आज बिंदारी गांव से लगभग दो सौ व्यक्ति मोहनगढ़ तहसील में पहुंचे और रास्ता खुलवाने के लिए सामूहिक रूप से मोहनगढ़ तहसीलदार को एक आवेदन पत्र दिया और कहा कि शीघ्र अति शीघ्र हमारे गांव की गायें जिस रास्ते से तालाब में पानी पीने जाती हैं उसे खुलवाने की कृपा करें । ताकि प्यास से मर रही हैं गौमाता को बचाया जा सके। इस पर मोहनगढ़ तहसीलदार ने कहा कि दो दिवस के अंदर दबंगों द्वारा जो रास्ता अवरोध किया है वह खुलवा दिया जाएगा।
✍️मोहनगढ़ से राकेश भास्कर