पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लुक्का गुर्जर गैंग का सदस्य गिरफ्तार
मुरैना। सिटी कोतवाली पुलिस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में 2 दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला इनामी बदमाश गब्बर गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान से फरार 15000 का इनामी बदमाश लुक्का गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है जिस पर करीब 23 अपराध पंजीबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 15 हजार के इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिस पर से एक 315 बोर की बंदूक पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही यह अपराधी बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी जिस पर से इसकी गिरफ्तारी होना एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। वे बोले की आगे भी कोई भी अपराधी जिले की शांति को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा और उसको सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा
✍️मुरैना से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट