देसी नुस्खों की दीवानी हुई विद्या बालन
अभिनेत्री विद्या बालन भी गांव के देशी इलाज से हुई प्रभावित
देशी नुस्खे से ठीक हुई विद्या बालन की गर्दन की नश
नश के दर्द से पंद्रह दिन से परेशान थी विद्या बालन
फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए देलावाड़ी पहुंची हैं विद्या
औबेदुल्लागंज। आज भी गांवों के देशी नुस्खों से बड़े से बड़े रोग चुटकी बजाते ही दूर हो जाते हैं। ऐसे ही एक नुस्खे का लाभ देलाबाड़ी में फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को मिला है। विद्या बालन अपने गर्दन की नस के दर्द से करीब पंद्रह दिन से परेशान थी जिसे एक गांव के हड्डी के जानकार व्यक्ति ने एक मिनट में ठीक कर दिया।
दरअसल, अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के लिए देलावाड़ी पहुंची थीं। यहां रातापानी अभ्यारण्य के भूतपलासी के जंगल में शेरनी की शूटिंग हो रही है। देलावाड़ी पहुंचकर विद्या ने अपने साथियों से गर्दन की नस में दर्द होने की बात बताई। इस दौरान गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि दीपाखेड़ा गांव में इमरत सिंह नागर नामक व्यक्ति है, जो तुरंत किसी भी प्रकार की हड्डी व नस का दर्द ठीक कर देता है। इसके बाद इमरत सिंह नागर को दीपाखेड़ी से देलावाड़ी रिसार्ट बुलाया गया। इमरत सिंह ने एक मिनट से भी कम समय में विद्या बालन की गर्दन की नश ठीक कर दी और तुरंत विद्या बालन को नश के दर्द से राहत मिल गई।