राहुल गांधी के इन वादों से नए मोड़ पर आएगा लोकसभा चुनाव !
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। वैसे तो इस घोषणा पत्र में तमाम वायदे किये गए हैं लेकिन कई वादे ऐसे हैं जो पूरे चुनाव की दिशा बदल सकते हैं।
1 – न्यूनतम आय योजना – देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए सालाना
2 – रोजगार क्रांति – साल 2020 तक खली पडे 22 लाख सरकारी पदों को भरना, मनरेगा के तहत साल में 150 दिन के रोजगार की गारंटी
3 – कृषि बजट – देश में अलग से कृषि बजट
4 – जी एस टी 2.0 – देश के व्यापारियों के लिए जी एस टी में सुधार का वादा , और पंचायतों और नगर पालिकाओं को जी एस टी का हिस्सा देना
5 – महिला आरक्षण – अगली लोकसभा के पहले ही सत्र में महिला आरक्षण विधेयक लाने का वादा
ये ऐसे मुद्दे हैं जो चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के लिए नए सिरे से रणनीति बनाने पर मजबूर कर सकते हैं। हालाँकि अब इन्तजार भाजपा के घोषणा पत्र का है कि वह अपने पिटारे में जनता के लिए क्या लाती है