खबर
आलाकमान के फैसले से झांसी के कांग्रेसियों में हड़कंप, ये नेता पार्टी छोड़ने की तैयारी में
सचिन चौधरी , 7970281421 @बुंदेली बौछार
कांग्रेस पार्टी द्वारा अप्रत्याशित निर्णय के तहत झांसी की सीट पर चुनाव न लड़ने का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने गठबंधन के तहत यह सीट बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी को छोड़ी है। इसके बाद से यहां से टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेसी नेताओं और उनके समर्थकों के चेहरे लटक गए हैं। वे पार्टी के फैसले से दबी जुबान में असहमति जता रहे हैं। दावेदारों के व्हॉट्स एप ग्रुप पर कई समर्थकों ने ने पार्टी छोड़ने की बात भी शुरू कर दी है। सभी प्रमुख दावेदार अब अपने समर्थकों के साथ बैठक कर अगली रणनीति पर विचार कर रहे हैं। वहीं भाजपा और सपा भी मौका देख कर कुछ जनाधार वाले कांग्रेसी नेताओं को अपने पक्ष में लाने में जुट गई है। अटकलें हैं कि चुनाव के मौके तक कई वरिष्ठ कांग्रेसी अपने समर्थकों सहित भाजपा या सपा का दामन थाम सकते हैं।