MP News : उज्जैन के राजा महाकाल के महालोक में स्थापित 6 मूर्तियां गिरकर टूट गईं !
मध्यप्रदेश के उज्जैन में अचानक बदले मौसम के कारण जिले भर में तेज आंधी तूफ़ान के साथ करीब आधा घंटे तक जोरदार बारिश हुई| जिसके चलते महाकाल लोक में स्थापि सप्त ऋषियों की 7 में से 6 मूर्तियां गिरकर टूट गईं. इससे अब महाकाल लोक में हुए गुणवत्ताहीन निर्माण की पोल खुल गई है |
मध्यप्रदेश के उज्जैन में अचानक बदले मौसम के कारण जिले भर में तेज आंधी तूफ़ान के साथ करीब आधा घंटे तक जोरदार बारिश हुई| जिसके चलते महाकाल लोक में स्थापि सप्त ऋषियों की 7 में से 6 मूर्तियां गिरकर टूट गईं | इससे अब महाकाल लोक में हुए गुणवत्ताहीन निर्माण की पोल खुल गई है |
इसी को लेके मध्य प्रदेश की सियासत जारी है | महाकाल महालोक के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार को घेरा है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था | तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी। जिस तरह से महाकाल लोक परिसर में आंधी चलने से देव प्रतिमाएं जमीन पर गिर गईं, वह दृश्य किसी भी धार्मिक व्यक्ति के लिए अत्यंत कष्टदायी है।
वहीँ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा है की, कांग्रेस तो केवल राजनीती करने का मौका ढूढ़ती है | सरकार का दवा की ये मूर्तियां गारंटी पीरियड में हैं, और जिस कंपनी ने ये मूर्तियां बनाई थी वही उन्हें ठीक करके भी जाएँगी | पिछले साल अक्टूबर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था | इस परियोजना की कुल लागत 856 करोड़ रुपये है जिसमें पहले चरण 351 करोड़ रुपये में पूरा हुआ |
ये भी पढ़ें :