सागर स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट एलीवेटेड कॉरिडोर का तेजी से चल रहा काम: डेक स्लैब डालकर सड़क का निर्माण शुरू हुआ
सागर: जिले में स्मार्ट सिटी के तहत चकराघाट से दीनदयाल चौराहा तक बनने वाला प्रोजेक्ट एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण लाखा बंजारा झील (तालाब) में किया जा रहा है। तालाब में पानी के बीच एलीवेटेड कॉरिडोर का आकार दिखने लगा है। 1.2 किमी लंबा और दोनों ओर पाथ-वे समेत 14 मीटर चौड़े बनाए जा रहे इस एलीवेटेड कॉरिडोर के पाइल और पिलर का काम लगभग पूरा किया जा चुका है।
अब इन पिलरों पर गर्डर लांच कर रोड़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है। दीनदयाल चौराहे की ओर से गर्डर लांच कर डेक स्लैब डालकर एलीवेटेड कॉरिडोर की फाइनल लेयर का निर्माण शुरू किया जा चुका है। निर्माण का काम जल्दी से पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं।
कॉरिडोर बनने से 60% कम होगा ट्रैफिक का दबाव
इस एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से शहर के एक छोर पर बसे वार्ड बड़ा बाजार, पुरव्याउ, बरिया घाट, लक्ष्मीपुरा, काकागंज आदि को सीधे दीनदयाल चौराहे से जोड़कर दूरी को कम किया जा सकेगा। साथ ही परकोटा आदि सड़कों पर आने वाले ट्रैफिक दबाव को 60 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा।
एलीवेटेड कॉरिडोर पर ट्रैफिक का एक बड़ा हिस्सा डायवर्ट होने से परकोटा सड़क पर आए दिन लगने वाले जाम से शहरवासियों को रहत मिलेगी। ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। कॉरिडोर बनने से लोग कम समय में जिला सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज समेत अन्य इमरजेंसी वाले स्थानों तक पहुंच सकेंगे। इस एलीवेटेड कॉरिडोर पर पैदल राहगीरों के लिए चलने के लिए पाथ-वे भी बनाया जा रहा है। जिस पर लोग घूमते हुए झील के सुंदर नजारे का देख सकेंगे।